मांगों को ले ग्राम रक्षा दल ने तिरंगा निकाली यात्रा
सरकार से की मांगों को पूर्ण करने की अपील
अररिया. बिहार ग्राम रक्षा दल द्वारा बाइक रैली से भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया. यह तिरंगा यात्रा जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से निकलकर चांदनी चौक होकर काली मंदिर, बस स्टैंड, जीरो माइल से पुनः चांदनी चौक होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार साह ने किया. वहीं तिरंगा यात्रा का नेतृत्व दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत, दल के महामंत्री विजय कुमार साह ने किया. बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार ग्राम रक्षा दल के जवानों का मान, सम्मान व उनके स्वाभिमान की रक्षा करने सहित उनके मानदेय व स्थायीकरण को लेकर सरकार, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से ध्यान आकृष्ट करने सहित सभी देशवासियों के अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना को जगाने, देश के विकास की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है. इस भव्य तिरंगा यात्रा में राष्ट्र निर्माण, देश के विकास व रक्षा का संकल्प लेना चाहिए. भारतीय संविधान में लिखित बातों का पालन करें, यही देश का सम्मान है. दल का काफी लंबे समय से मानदेय व स्थायीकरण को लेकर सड़क से लेकर संसद तक संघर्षरत है. सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी लोकसभा में यह मुद्दा उठाये थे. लेकिन इसके बावजूद भी बिहार सरकार हमलोगों की आवाज को अभी तक अनसुनी करती आ रही है. जबकि हर एक क्षेत्रों में बिहार सरकार कार्य कर रही है, जो सर्वविदित है. लेकिन ग्राम रक्षा दल के लाखों जवानों को सुधि नहीं लेना बहुत ही आश्चर्य की बात है. जिस कारण दल के लाखों जवान को लाचार होकर जिल्लत की जिंदगी जीने पर बेबस मजबूर होना पड़ रहा है. इस मौके पर जिला प्रभारी नीरज कुमार झा, चंदन कुमार रजक, परवेज आलम, सीताराम सरोज, पंकज देव, भनू मांझी, देवानंद विश्वास, प्रसाद मंडल, घनश्याम राम, समसुल जमा, चंदन कुमार, गुंजा देवी, लोचन कामत, मो जसलीम, डॉ चमन लाल मंडल, सकलदेव सिंह, अदिवा खातून, अरबिना खातून, लवली देवी, मारूप आलम, रंजना देवी, रामकुमार, संतोष झा सहित दल के दर्जनों जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
