विद्यालय से साइकिल चोरी करते चोर रंगे हाथों पकड़ाया, की पिटाई, पुलिस को सौंपा

बथनाहा थाना अंतर्गत मध्य सह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोनापुर में शनिवार को साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देते एक चोर को शिक्षकों व ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 24, 2025 7:50 PM

बथनाहा. बथनाहा थाना अंतर्गत मध्य सह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोनापुर में शनिवार को साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देते एक चोर को शिक्षकों व ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया व बथनाहा पुलिस के हवाले कर दिया. शिक्षकों ने बताया कि चोरों ने पहले भी विद्यालय में साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें दो-तीन बच्चों की साइकिल चोरी हुई थीं. आज भी इन्हीं चोरों के द्वारा विद्यालय से साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. वहीं ग्रामीणों की मदद से चोर को एक खंभे से बांध दिया गया व बथनाहा पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को अपने कब्जे में ले लिया. पकड़ाये चोर घूरना थाना निवासी मोती टप्पू के मो तनवीर बताये जा रहे हैं. चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है