सुंदरी हटिया में दुकानदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

प्रखंड क्षेत्र की डुमरिया पंचायत के सुंदरी हटिया में एक दुकानदार ने अपनी दुकान में मंगलवार की अहले सुबह फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया.

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 26, 2025 7:38 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र की डुमरिया पंचायत के सुंदरी हटिया में एक दुकानदार ने अपनी दुकान में मंगलवार की अहले सुबह फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कुआड़ी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कुआड़ी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार व उदय भान सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं सूचना पर जिला मुख्यालय से पहुंची एफएसएल की टीम की मौजूदगी में कागजी प्रक्रिया के बाद शव को फांसी के फंदे से उतारकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. आत्महत्या की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर स्थानीय लोग के साथ अगल-बगल के ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. वहीं शव की पहचान प्रखंड मुख्यालय पंचायत के वार्ड 10 कुर्साकांटा निवासी सुनील कुमार साह, पिता स्व रामलाल साह के रूप में हुई. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा. मृतक के बड़े भाई अनिल कुमार साह ने बताया कि मृतक न्यायालय में चले रहे मामले में तारीख के लिए बीते 21 अगस्त गुरुवार को घर से अररिया न्यायालय गया था. वह तब से घर वापस नहीं आया था. इधर सुंदरी में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक सोमवार को सुंदरनाथ मंदिर में पूजा करते देखा गया. मृतक को चार पुत्री है. इसमें तीन पुत्री की शादी हो चुकी है. मालूम हो कि मृतक आपसी रंजिश में 18 अक्तूबर 2019 को धारदार चाकू से पड़ोस के ही केदार साह पर उस वक्त जोरदार प्रहार कर दिया था. इसमें घायल केदार साह को परिजनों ने पीएचसी ले गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामले में मृतक केदार साह के परिजनों ने मृतक सुनील कुमार साह की हत्या करने को लेकर मुख्य आरोपी बनाते हुए कुर्साकांटा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हालांकि, मृतक हत्यारोपी सुनील कुमार साह घटना के चार दिनों के बाद न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. इस मामले में मृतक करीब चार साल तक न्यायिक हिरासत में भी रहा. जहां से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व छूट कर आया था. हालांकि, मृतक उक्त मामले में न्यायालय में लगातार तारीख में जा रहा था. इधर समाचार प्रेषण तक मृतक के परिजनों ने कुआड़ी थाना में किसी भी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर फारबिसगंज महादेव कामत घटना स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. आत्म हत्या मामले में कुआड़ी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है. अबतक मृतक के परिजनों से किसी भी तरह का लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. यदि मृतक के परिजनों से लिखित आवेदन प्राप्त होता है तो अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है