राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार में मीडिया की भूमिका सर्वोपरि: रोहित श्रीवास्तव
लोक अदालत में लोगों का बढ़ रहा विश्वास
अररिया. आगामी 13 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की अपार सफलता व प्रचार कर करने को लेकर शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. यह प्रेस कांफ्रेंस एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव के प्रकोष्ठ में हुआ. एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि सुलभ व सस्ता न्याय पाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से आना लाभकारी है. उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम इसके माध्यम से निपटाये गये सुलहनीय वादों की अपील नहीं होती है. दूसरा इसमें किसी भी प्रकार का खर्च पक्षकारों को उठाना नहीं पड़ता है. मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू हो सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार में मीडिया की भूमिका सर्वोपरि हैं. इनका योगदान अहम है. बताया कि मीडिया द्वारा निरंतर प्रचार प्रसार से ही आज जन जन में राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता फैलती जा रही हैं. लोगों का लोक अदालत में विश्वास बढ़ता जा रहा है. डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 13 दिसंबर को प्रस्तावित इस वर्ष 2025 का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों में हम सभी प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के देखरेख में जुटे हुए हैं. जो अंतिम चरण में पहुंच चुका है. खासकर आपराधिक मामलों में लगभग 04 हजार से अधिक नोटिस पक्षकारों को भेजने की बात कही गयी है. उन्होंने कहा कि पक्षकारों चाहे तो वे राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाते हुए अपने अपने सुलहनीय वादों का निबटारा आपसी सहमति व रजामंदी से करा सकते हैं. डीएलएसए सेक्रेटरी ने कहा कि उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि आप सभी भी अपने अपने अखबारों, टीवी चैनलों पर आगामी 13 दिसंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करें. ताकि अधिकाधिक पक्षकारों की मौजूदगी में सुलहनीय वादों वादों का निबटारा संभव किया जा सके. मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार, जिला अधिवक्ता मो के पूर्व अध्यक्ष विनोद प्रसाद, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन बनर्जी, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव छंगुरी मंडल, अधिवक्ता नरेंद्र गुप्ता, अधिवक्ता सह ट्रेंड मीडिएटर विनीत प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
