धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

बाल मजदूरी के खिलाफ चल रहा अभियान

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 17, 2025 8:46 PM

-16- प्रतिनिधि, अररिया श्रम विभाग के धावा दल ने गुरुवार को शहर के अलग-अलग दुकानों में बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाकर दो बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया. यह जानकारी श्रम अधीक्षक अमित कुमार ने दी है. श्रम विभाग के धावा दल ने नगर थाना क्षेत्र के खरैहिया बस्ती स्थित प्रतिष्ठान मेराज बाइक गैरेज से दो बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. टीम ने बाल मजदूरी के खिलाफ शहर के अलग-अलग प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया. इसी क्रम में उक्त दुकान पर टीम के सदस्य पहुंची. जहां नाबालिग को काम करते हुए देखा गया. पहले काम कर रहे बच्चे का उम्र पूछा गया. इसके बाद टीम ने बच्चों को मुक्त करवाया है. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बाल मजदूरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही संचालक पर 20 हजार जुर्माना लगाया जायेगा. इसके बाद आगे भी जुर्माना का प्रावधान है. मुक्त करवाये गये बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. वहां इन बच्चों की काउंसलिंग की जायेगी. धावा दल के संचालक के रूप में नोडल पदाधिकारी सह श्रम अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा धावा दल की टीम गठित की गयी. जिसमें श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अररिया सदर अमर ज्योति, कुर्साकांटा के सौरभ प्रभाकर, जोकीहाट के अमित कुमार कश्यप, नरपतगंज की ममता कुमारी, फारबिसगंज के अमर कुमार राय, सहित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है