विधायक ने आजाद एकेडमी में किया पौधरोपण
बाउंड्री व भवन का भी किया उदघाटन
अररिया. अररिया सदर के विधायक आबिदुर रहमान ने पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम से बचने के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाने के मद्देनजर आजाद एकेडमी परिसर में पौधरोपण किया. विदित हो कि स्कूल में विधायक योजना से बाउंड्री का निर्माण के साथ-साथ नये कार्यालय भवन का भी उद्घाटन किया गया. बाउंड्री बनने के बाद स्कूल के उत्साहित बच्चों ने बाउंड्री के अंदर स्कूल परिसर में सैकड़ो पेड़ पौधा लगाये गये. इस अवसर पर स्कूल के सचिव अब्दुस सलाम, स्कूल के नव पदस्थापित प्रिंसिपल ओबेदुर रहमान, विज्ञान शिक्षक अरशद अनवर अलिफ व तंजील अहमद, आफताबुर रहमान ने भी इस पौधारोपण कार्यक्रम के मौका पर पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन पर विस्तार से चर्चा की. इस मौके पर स्कूल के शिक्षक मजहर आलम, रहबर आलम, अरशद हुसैन, खुर्शीद आलम, शादाब अंबर, अब्बास गनी, गणेश यादव, मो रेहान आलम, गौसिया, सूफिया के अलावा सभी शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
