मदरसा में मंत्री का किया गया स्वागत

मंत्री ने सभी लोगों का व्यक्त किया आभार

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 24, 2025 8:32 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया के मदरसा नूरुल होदा आशा भाग बटराहा में लोगों के बुलावे पर आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल पहुंचे. वहां उपस्थित लोगों ने आपदा प्रबंधन मंत्री का स्वागत किया. इसके साथ ही मंत्री श्री मंडल ने कहा कि मेने कभी भी जात व संप्रदाय की राजनीति नहीं की है, आपके बीच जन्म लेकर पला-बढ़ा हूं, आज तक जो भी हूं, आपके दुआओं की ताकत से हूं. इसलिए आपसे कभी भी इतर नहीं जा सकता हूं. वहीं पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने कहा कि विजय मंडल ने कभी भी जात व जमात की राजनीति नहीं की है, ना हीं कभी किसी से परहेज किया है, जो जब जैसा बोले उन्हें वैसा मिला है. इसलिये आपके लिये भी यह उन्हें उनका मजदूरी देने का समय है. मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष मो शाहजहां, कुर्बान अंसारी, यारुद्दीन अंसारी, अनवर अंसारी, इब्राहिम अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, आनंदी राम समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण व आमजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है