ईद को लेकर बाजार में रौनक, उमड़े खरीदार
कपड़ों की खरीदारी में जुटे लाेग
-12-प्रतिनिधि, अररिया ईद को लेकर बाजार की रौनक देखते ही बनती है. ईद की खरीदारी में लोग मशगूल हैं. ईद को अब मात्र दो दिन बचे हैं. इसलिए खरीदारी के लिए गांव से लोग शहर की ओर उमड़ पड़े हैं. चांदनी चौक, हटिया रोड ,मौलवी टोला ,विकास मार्केट, भी मार्केट ,स्टेशन रोड ,उर्दू बाजार व सभी मोल में काफी भीड़ है. ग्राहक की भीड़ को देखते हुए दुकानदार भी अब सही से समान नहीं दिखा पाता है. सबसे ज्यादा भीड़ रेडिमेड की दुकान, कपड़े की दुकान ,टेलर की दुकान ,चप्पल जूते की दुकान, लेडीज कॉर्नर, किराना की दुकान, सेवई, टोपी इत्र, जाएनमाज ,फल ,खजुर आदि के दुकान पर देखी जा रही है. ईद की खरीदारी में कोई कमी न रह जाये इसको लेकर लोग अपने परिवेश व बच्चों के साथ बाजार में खरीदारी के लिए परेशान हैं. हालांकि हटिया रोड जो काफी व्यस्त रोड में से एक है. ———– इफ्तार में एकसाथ बैठने से बढ़ती हैं नजदीकियां 11- प्रतिनिधि, जोकीहाट रमजान महीना समापन की ओर है। ऐसे में इफ्तार पार्टी में भी लगातार लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. शुक्रवार को अलविदा की नमाज के बाद शाम को बारा इस्तबरार पंचायत के खोना गांव में समाजसेवी मुर्शिद आलम ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. पार्टी की अध्यक्षता हाजी दाउद आलम ने की जबकि संचालन उनके पुत्र मुर्शिद आलम ने किया. मुर्शिद के दो छोटे भाई मंजर आलम व सरवर आलम ने इफ्तार पार्टी में आए मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया. इफ्तार पार्टी के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह विधायक शाहनवाज आलम थे. मौके पर सादिक हासिमी चिंपू, मुखिया प्रतिनिधि नन्हेराजा, समाजसेवी सउद आलम, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरशद आलम, शाहबाज आलम, इफ्तखार उर्फ मुन्ना, मंजूर आलम, बब्बू झा, जुबैर सहित बारा इस्तबरार पंचायत के गणमान्य लोग शामिल थे. विधायक ने कहा कि रमजान का महीना अमन, चैन व सवाब का महीना है. इफ्तार पार्टी में जब मिलकर एक साथ बैठते हैं तो एक दूसरे से नजदीकियां बढ़ती है. लोग एक दूसरे की समस्याओं को समझे. जब इफ्तार में एकसाथ बैठते हैं तो सारे गिले सिकवे दूर हो जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
