सड़क दुर्घटना में घायल होटल संचालक की इलाज के दौरान मौत

मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 27, 2025 7:28 PM

फारबिसगंज. विगत 20 अगस्त को फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग के मटियारी के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल भटियाही दास टोला वार्ड संख्या 25, थाना बथनाहा निवासी होटल संचालक 34 वर्षीय ताराचंद दास पिता झब्बर दास का घटना के 06 वें दिन मंगलवार की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को उनके परिजन फारबिसगंज थाना लेकर आये. जहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों में अनि आकाश राज,अनि प्रभा कुमारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. आवेदन में मृतक होटल संचालक स्व ताराचंद दास की पत्नी आरती देवी ने कहा है कि 20 अगस्त के संध्या लगभग 07 बजे उनके पति 34 वर्षीय ताराचंद दास फारबिसगंज बाजार से होटल का खाद्य सामग्री खरीद कर घर वापस आने के लिए मटियारी श्मशान घाट के समीप सवारी वाहन का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच फारबिसगंज के तरफ से विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से लापरवाही से आ रहे ई रिक्शा बीआर 38 ईआर 4199 ने उनके पति को सामने से जोड़दार टक्कर मार दिया. टक्कर लगते ही उनके पति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आवेदन में आगे कही है कि घटना के बाद गंभीर रूप से घायल उनके पति को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उनके पति को बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर का दिया. थाना में दिये आवेदन में मृतक होटल संचालक की पत्नी ने आगे कहा है उनके पति का इलाज विराट नगर नेपाल के विराट नगर में एक निजी अस्पताल में चल रहा था 26 अगस्त के शाम उनके पति का मौत उनके भटियाही बथनाहा में अवस्थित निज आवास पर हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है