पति ने ही बटखरे से मार कर पत्नी की कर दी थी हत्या
हत्यारोपित पति को थानाध्यक्ष ने किया गिरफ्तार
अररिया. सिकटी थाना पुलिस ने पत्नि के हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को सिकटी थाना क्षेत्र के रानीकट्टा वार्ड संख्या 06 निवासी कपिलदेव सदा को उसकी पत्नी कुमा देवी ने शराब पीने से मना किया तो कपिलदेव सदा आक्रोशित हो गये. दोनों के बीच गाली गलौज व मारपीट होने लगी. इसी बीच कपिलदेव सदा ने अपनी पत्नी कुमा देवी को गुस्से में आकर माप तौल बटखरे (बाट) से सर पर जानलेवा प्रहार कर दिया. जिससे घटनास्थल पर हीं कुमा देवी की मौत हो गयी. घटना के समय से हीं पति घर से फरार चल रहा था. इस संदर्भ में सिकटी थाना में कांड संख्या 166/25 दर्ज किया गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पुअनि उज्ज्वल कुमार सिंह के साथ एक छापामारी दल का गठन किया गया था. एसडीपीओ ने बताया कि गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व तकनिकी अनुसंधान के आधार पर हत्या के आरोपी पति कपिलदेव सदा को सिकटी से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
