मोबाइल से बात के दौरान हुआ प्यार, युवती शादी के लिए सुपौल से पहुंची युवक के घर बढ़ेपारा

युवक प्रदेश में रहकर करता है मजदूरी, घरवाले परेशान

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 3, 2025 11:53 PM

नरपतगंज. सुपौल जिले की एक युवती की पहले तो नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपारा पंचायत के वार्ड 11 निवासी एक युवक से मोबाइल पर बातचीत हुई, फिर प्रेम हुआ. इसके बाद दोनों ने शादी करने बात की. इन सबके बीच 18 वर्षीय युवती दो दिन पूर्व लड़के के घर पर पहुंच शादी करने की जिद पर अड़ गयी है. इस मामले के सामने आने के बाद जहां ग्रामीण अचंभित हैं, वहीं परिजन भी काफी परेशान हैं, जबकि प्यार करने वाला युवक घर में नहीं है. वह दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी कर रहा है. हालांकि युवती उसके घर पर युवक के आने व शादी करने की जिद पर अड़ी है.

ग्रामीणों के समझाने के बावजूद युवती अड़ी है शादी करने की जिद पर

जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपारा पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी प्रकाश ऋषिदेव का 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता है. बताया जा रहा है कि युवक की सुपौल जिले के राघोपुर थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर वार्ड दो निवासी एक युवती से बातचीत होने लगी. बातचीत के बाद प्रेम प्रसंग में दोनों ने मोबाइल पर ही एक साथ रहने व शादी करने की कसम खायी. लेकिन युवक अब भी प्रदेश में ही है. दो दिन पूर्व युवती युवक के घर बढ़ेपारा पंचायत पहुंच गयी. और युवक से शादी करने की जिद कर वहीं रहने लगी. हालांकि युवक के माता-पिता के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी उसे समझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन युवती अब भी अपनी जिद पर अड़ी है. उधर युवती के परिजन उसके घर से निकल जाने के बाद से लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. मंगलवार को सूचना मिलने पर युवती से मिलने और वापस उसे अपने घर ले जाने के लिए युवती के परिजन युवक के घर पर पहुंचे, लेकिन युवती अपनी जिद पर अड़ी रही. युवक के परिजनों ने बताया कि वह घर से बाहर रहकर मजदूरी करता है. दो दिन पूर्व उससे प्यार करने की बात कह रही एक युवती उनके घर पर पहुंच गयी है. उसे समझाने का काफी प्रयास किया जा रहा है. वहीं नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि इस तरह कोई जानकारी या लिखित आवेदन नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है