तीनों समूह की रसोइयों ने किया बेहतर प्रदर्शन

प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त समूह को किया गया पुरस्कृत

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 29, 2025 7:12 PM

जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन -3-प्रतिनिधि, अररिया भारत सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला में मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत रसोइया सह सहायक के बीच पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. इस क्रम में अररिया जिला में भी इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. गुरुवार को जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन मध्य विद्यालय कमलपुर रानीगंज में कराया गया. जहां फारबिसगंज व कुर्साकांटा प्रखंड के तीस चयनित रसोइया सह सहायक शामिल हुई. मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित कुमार चौरसिया ने बताया कि जिला स्तरीय इस पाक कला प्रतियोगिता में दो प्रखंड के 30 रसोइया शामिल हुई. जिसके लिए दस-दस लोगों का अलग अलग तीन समूह बनाकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें तीनों ग्रुप को अलग अलग दिन के निर्धारित मेनू के अनुसार बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाना था. तीनों समूह की रसोइयों ने बेहतर प्रदर्शन किया. मौके पर एमडीएम डीपीओ रोहित कुमार चौरसिया, एमडीएम समन्वयक सरोज कुमार तिवारी ,लेखपाल, बीइओ रानीगंज, प्रधानाध्यापक, स्कूल के सभी शिक्षक, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव के अलावा फारबिसगंज व कुर्साकांटा प्रखंड के मध्याह्न भोजन के बीआरपी व बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद थे. इस मौके पर आयोजित पाक कला प्रतियोगिता में सफल समूह को नगद राशि के अलावा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिसमें ग्रुप बी की रसोइया प्रथम स्थान, ग्रुप ए दूसरा स्थान व ग्रुप सी को तीसरा स्थान मिला. प्रथम वाले ग्रुप को दो हजार दूसरे वाले को पंद्रह सौ व तीसरे स्थान वाले को एक हजार रुपये दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है