मुखिया ने किया उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

एपीएचसी में सुलभ तरीके से उपलब्ध होगी स्वास्थ्य सेवा

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 27, 2025 6:42 PM

फारबिसगंज. प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायत भवन में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है. उप स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को पंचायत की मुखिया रविन खातून ने उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में मौजूद पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक ने कहा कि बुधवार को प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के पंचायत भवन सहित अन्य दो पंचायतों के दो स्थान पंचायत भवन सैफगंज व पंचायत भवन कुड़वा लक्ष्मीपुर में भी उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. लोगों को उप स्वास्थ्य केंद्र में सरल व सुलभ तरीके से स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होगा.

सरकार भवन में उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उनके नजदीक ही उपलब्ध होगी. बुधवार को शंकरपुर सरकार भवन में नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार, अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र, जिप सदस्य किरण देवी, मुखिया उमेश यादव, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गगन राज, प्रखंड लेखपाल माधव यादव व केंद्र में पदस्थापित एएनएम सपना कुमारी, पूजा कुमारी मौजूद थे.12

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है