जिप अध्यक्ष ने किया शौचालय का शिलान्यास

इस मौके पर काफी संख्या मौजूद थे लोग

By PRAPHULL BHARTI | September 14, 2025 6:31 PM

अररिया. जिला परिषद द्वारा षष्ठम वित्त आयोग योजना से अररिया प्रखंड के पोखरिया पंचायत स्थित वार्ड संख्या 11 में सरकारी मदरसा मजहरूल उलूम बांडव पोखरिया में सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू के क्षेत्र संख्या 23 की जिला पार्षद शमा शहजादी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. षष्ठम वित्त आयोग से कुल 07 लाख 49 हजार की लागत से इस अत्याधुनिक शौचालय का निर्माण इस मदरसा परिसर में किया जा रहा है. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अज़ीम, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 23 की जिला पार्षद शमा शहजादी , पूर्व मुखिया अब्दुल कुद्दूस, मदरसा के सभी शिक्षक व बच्चों के अलावा पंचायत के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बड़ी संख्या में इस शिलान्यास समारोह में मौजूद थे. इस मौके पर जिप अध्यक्ष आफताब अज़ीम पप्पू ने बताया कि इस अत्याधुनिक शौचालय के निर्माण हो जाने से मदरसा के बच्चों व शिक्षकों को काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी इस मदरसा में जिला परिषद की योजना से अन्य विकास कार्य किये जा चुके हैं. वहीं जिला पार्षद शमा शहजादी ने कहा कि इस मदरसा में शौचालय की काफी जरूरत महसूस की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है