बन रहे भव्य पंडाल, लोगों का उत्साह चरम पर
दुर्गापूजा को लेकर माहौल हुआ भक्तिमय
भरगामा. शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही पूरे क्षेत्र में दुर्गा पूजा की रौनक दिखने लगी है. प्रखंड मुख्यालय से लेकर गांव-गांव तक पूजा समितियां मां दुर्गा की आराधना के लिए भव्य पंडालों को अंतिम रूप देने में जुटी है. जगह-जगह देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्रद्धालुओं के चेहरे पर आस्था व उल्लास साफ झलक रहा है.
बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़
पूजा प्रारंभ से एक दिन पूर्व हीं रविवार को भरगामा बाजार, महथावा बाजार, खजूरी बाजार, चरैया हाट व सुकेला समेत पूरे क्षेत्र के प्रमुख बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी. प्रतिमा, श्रृंगार, वस्त्र, पूजन सामग्री व सजावटी सामान की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं. भीड़ इतनी अधिक रही कि शाम ढलने तक बाजारों की रौनक बरकरार रही. विक्रेताओं के अनुसार इस बार पिछले वर्षों की तुलना में अधिक बिक्री हो रही है.
कलश स्थापना से पूजा की शुरुआत
पंडित ब्रह्मानंद झा ने बताया कि सोमवार को कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जायेगी. धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि का यह पहला दिन विशेष महत्व रखता है. महथावा बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में स्थानीय नवयुवक संघ ने इस बार विशेष तैयारी की है. यहां भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. जिसे रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया जायेगा. पिछले 16 वर्षों से समिति के सदस्य हर बार कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. इस बार पंडाल से लेकर बुद्ध चौक तक सतरंगी बल्बों की जगमगाहट से वातावरण भक्तिमय हो जायेगा. पूरे नौ दिनों तक यहां नवाह भक्ति जागरण का आयोजन होगा, जिसमें कई सुप्रसिद्ध गायक-गायिकाएं व कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.अन्य मंदिरों में भी चल रही तैयारी
सिमरबनी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, भरगामा बाजार दुर्गा मंदिर, प्रसिद्ध चंद्रिका स्थान मंदिर, सोनापुर स्थित दुर्गा मंदिर, कदमासा गांव का दुर्गा मंदिर व हिंगवा गांव का दुर्गा मंदिर सभी जगह इस बार भव्य पूजा की तैयारी की गयी है. सप्तमी से लेकर दशमी तक इन मंदिर प्रांगणों में पूजा-अर्चना के साथ-साथ भक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम व आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
