छात्रा के पिता ने प्रधानाध्यापक पर लगे आरोप को किया खारिज
कहा-मुझे हेड सर से कोई शिकायत नहीं
अररिया. प्रधानाध्यापक के गंभीर आरोप व पिटाई मामले में नया मोड़ आ गया है. इसमें पीड़ित छात्रा के पिता ने आरएस थाना में प्रधानाध्यापक शम्सुलहोदा मासुम पर लगाये आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने आवेदन में बताया कि जब मेरी बेटी चॉकलेट लेकर घर आयी, तो हमने पूछा तो यह कहां से लायी हो. उसने बताया यह चॉकलेट हेडमास्टर सर दिये हैं, तो उन्होंने इसे गलत समझा और मुहल्ले के कुछ लोगों के साथ स्कूल पूछताछ के लिए चला गया. इसी बीच आस-पास व ग्रामीण जमा हो गये. कुछ पक्षकार भी आ गये और बकझक होने लगी. इसी बीच पुलिस आयी और स्कूल के हेठ सर को अपने साथ ले गयी. उन्होंने आवेदन ने बताया कि जब मैंने अपनी बच्ची से गहराई से पूछताछ की, तो बच्ची ने बताया कि अपनी कक्षा में अच्छा नंबर लाने पर स्कूल के हेड सर ने चॉकलेट दिया है. कुछ गलत बात नहीं है. छात्रा के पिता ने प्रधानाध्यापक पर लगे आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मुझे हेड सर से कोई शिकायत नही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
