अस्पताल के ऊपर से गुजरे बिजली तार से दहशत

विभाग नहीं दे रहा ध्यान

By PRAPHULL BHARTI | December 4, 2025 6:39 PM

भरगामा. भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों गंभीर खतरे की जद में है. अस्पताल के मुख्य गेट व भवन के बिलकुल ऊपर से 33 केवी हाइटेंशन लाइन गुजर रहा है, जिसकी दूरी जमीन से महज आठ से दस फीट रह गयी है. यह स्थिति न सिर्फ मरीजों व उनके परिजनों के लिए बल्कि यहां कार्यरत चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी बड़ा खतरा बन चुका है. अस्पताल के मुख्य द्वार पर लगे बिजली के खंभे पर जंगली पौधों का जंजाल व झूलते तार भयावह दृश्य पेश करते हैं. दरवाजे से गुजरने वाला हर व्यक्ति अनजाने में मौत के साये से होकर गुजरता है. चिकित्सा प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि इस खतरनाक स्थिति से बिजली विभाग को कई बार लिखित रूप में अवगत कराया गया है. लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह हाइटेंशन तार किसी भी वक्त बड़े हादसे का कारण बन सकता है. लेकिन विभाग मौन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है