करेंट से किशोर की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिजनों में मचा कोहराम

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 12, 2025 8:27 PM

पलासी. प्रखंड क्षेंत्र के बेलसरी गांव में बुधवार को 13 वर्षीय किशोर की करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतक किशोर की पहचान 13 वर्षीय पीयूष कुमार पिता अजय कुमार विश्वास के रूप में किया गया है. जानकारी अनुसार बुधवार को किशोर पीयूष कुमार चापाकल के पास पानी लेने गया था. चापाकल में मोटर लगा था. चापाकल से पानी लेने के क्रम में करेंट की चपेट में आया गया जिससे किशोर बेहोश हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में किशोर को स्थानीय चिकित्सक के पास कलियागंज लाया गया. ग्रामीण चिकित्सक ने किशोर की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएचसी पलासी रेफर कर दिया. पीएचसी पलासी के चिकित्सकों ने बेहोश किशोर को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है