सरकारी मदरसा के शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

हाफिज के वेतन में सम्मानजनक वृद्धि की जाये

By PRAPHULL BHARTI | September 12, 2025 7:21 PM

अररिया. सरकारी मदरसा के शिक्षक अपनी विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय में धरना-प्रदर्शन किया. मदरसा डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन अररिया के तत्वावधान में इस धारणा प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना में मौजूद सभी शिक्षकों ने एक ओर जहां नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए जिंदाबाद के नारे भी लगाये. कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए बिहार में ऐतिहासिक काम किया है. निश्चित रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के लिए दर्जनों कार्य किये हैं. लेकिन वहीं दूसरी ओर मदरसा के शिक्षक इस बात को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थी उन्होंने हम सरकारी मदरसा शिक्षक के लिए कोई काम नहीं किया है. इनकी मुख्य मांगों में राज्य के सभी अनुदानित मदरसों को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा घोषित किया जाय, मदरसा शिक्षकों को उच्च विद्यालय व प्रारंभिक विद्यालय की भांति वेतनमान, वार्षिक वेतन वृद्धि, चिकित्सा भत्ता, आवास भत्ता का लाभ दिया जाय,पेंशन की सुविधा दी जाय, मदरसा में कार्यरत साइंस टीचर के वेतन में अज़ाफा किया जाय. मदरसा में कार्यरत हाफिज के वेतन में सम्मान जनक वृद्धि की जाये. इस मौके पर मदरसा शिक्षक संघ के मौलाना सोहराब आलम मौलाना मतीउर्रहमान, हाफिज सोहराब, मौलाना इश्तियाक आलम, मौलाना मोसव्विर आलम, मौलाना मो रागिब आलम, मौलाना सादिक आलम, मौलाना मौजीबुर्रहमान, मौलाना आशिक, मौलाना जाफर, हाफिज अब्दुस सलाम के अलावा बड़ी संख्या मदरसा शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है