बाइक से गिरी शिक्षिका, इलाज के दौरान मौत

निधन से शिक्षकों में शोक व्याप्त

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 6:47 PM

अररिया. अररिया प्रखंड के हरिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय हरिया बारा में कार्यरत शिक्षिका रुखसाना खातून की इलाज के दौरान नेपाल के एक अस्पताल में बुधवार की रात निधन हो गया. रुखसाना के निधन की खबर से शिक्षकों में शोक व्याप्त है. गुरुवार की सुबह हरियाबारा कब्रिस्तान में जनाजे की नमाज के बाद उन्हें सुपुर्दे खाक कर दिया गया. मालूम हो कि शिक्षिका रुखसाना खातून 20 मई को स्कूल आयी थी. जहां वो स्कूल की चाबी देकर लौटने के क्रम में बाइक पर बैठने के दरम्यान गिर गयी जिससे उनका ब्रेन हेमरेज हो गया. तत्काल उन्हें इलाज के लिए अररिया लाया गया. लेकिन स्थिति नाजुक देखकर चिकित्सक ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. इलाज के लिए उन्हें नेपाल के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां तीन दिन के बाद उनका निधन हो गया. इनके जनाजे की नमाज में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर उनके परिजन से मिलने शिक्षा विभाग के डीपीओ रवि रंजन, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस के अलावा बड़ी तादाद में शिक्षक मौजूद थे.

केके पाठक की तानाशाही के कारण डिप्रेशन में चल रहें हैं शिक्षक

घटना पर दुख प्रकट करते हुए जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस ने कहा कि शिक्षकों की लगातार दुर्घटना से मौत हो रही है. शिक्षक पूरी तरह से मानसिक रूप से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव केके पाठक की तानाशाही व हिटलर शाही के कारण हमारे शिक्षक मानसिक प्रताड़ना से जूझ रहे हैं. इन्हें शिक्षा विभाग द्वारा अनैतिक रूप से परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा की स्कूल की टाइमिंग को लेकर हमेशा विवाद खड़ा किया जाता है. जिससे न केवल शिक्षक ,स्कूल के बच्चे व उनके अभिभावक सब लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा इस तरह के हरकत से बच्चों की पढ़ाई भी पूरी तरह चौपट हो गई है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर इस तरह के तानाशाह व मानसिक रूप से विकलांग पदाधिकारी को अविलंब नही हटाया गया तो आचार संहिता समाप्त होते केके पाठक के खिलाफ बिहार के तमाम शिक्षकों के द्वारा स्कूल में तालाबंदी कर उनका विरोध किया जायेगा. अब शिक्षक उनके रवैए के खिलाफ सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version