प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज में दिखायी प्रतिभा

नरपतगंज हाइस्कूल परिसर में आयोजन

By PRAPHULL BHARTI | December 10, 2025 12:01 AM

नरपतगंज. नरपतगंज हाइस्कूल परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जिला पर्यवेक्षक देवेंद्र कुमार झा, प्रधानाध्यापक अब्दुर रजाक, अर्चना कुमारी व शिक्षक युवराज पासवान न दीप प्रज्वलित कर किया. इसमें प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय नरपतगंज, कन्या मध्य विद्यालय नरपतगंज, हाइस्कूल नरपतगंज, उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित विभिन्न विद्यालय से 75 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया. मालूम हो कि प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम में सफल छात्र जिला स्तरीय में भाग लेंगे. क्विज में कक्षा 06 से 08 तक में प्रथम दिव्यांशु कुमार, दूसरा निहारिका कुमारी, तीसरा युवराज कुमार, कक्षा 09 से प्रथम स्थान धड़कन मेहता, द्वितीय आयुष कुमार दास, तृतीय श्लोक राज ने पाया. नवाचार संबंधित प्रदर्शनी में प्रेम धवल, टीएलएम प्रदर्शनी में रितिक कुमार, शुभम कुमार, मयंक कुमार, पीबीएल में दीक्षा कुमारी, दीपिका कुमारी, नैंसी कुमारी, प्रशांत कुमार, अनु कुमारी को सफलता मिलने पर पुरस्कार दिया गया. मौके पर बीईओ चंदन प्रियदर्शी, मिथिलेश कुमार, काजल वर्मा, आशीष आनंद, गौतम कुमार मिश्रा, बिंदु जी, रश्मि किरण, रिंकी कुमारी, ममता रश्मि, अमित कुमार, हजरत बेलाल, मृणाल कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है