स्वीट कॉर्न मक्के पौधे का लिया जायजा

पौधे की देखरेख व दवा छिड़कांव करने की कही बात

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 3, 2025 8:38 PM

-19- प्रतिनिधि, परवाहा शनिवार को सहायक निदेशक पौधा संरक्षण अररिया संतोष कुमार ने इंदरपुर में किसान दिलीप सिंह व अशोक सिंह के खेत में लगे स्वीट कॉर्न मक्के का पौधा का जायजा लिया. सहायक निदेशक संतोष कुमार ने स्वीट कॉर्न मक्के के पौधा के निरीक्षण के बाद पटवन, शीघ्र कीटनाशी दवा छिड़काव करने को कहा गया. क्योंकि पौधों में कीड़ा लगे हुए देखे. जिसका रोकथाम करना जरूरी बताया. वहीं इस नवाचार कार्य करने के लिए संतोष कुमार ने किसानों को प्रोत्साहित भी किया. मौके पर नोडल कृषि समन्वयक बलराम कुमार ,कृषि समन्वयक कुमार वीरेंद्र,सुधीर कुमार ,सहायक तकनीकी प्रबंधक वीर बहादुर सिंह ,लेखापाल पवन कुमार ,किसान अशोक सिंह,दिलीप सिंह,रॉकी कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है