:34-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिरा में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जारी सर्वे कार्य लगातार जारी रहा. जानकारी देते मुखिया जयकृष्ण सिंह ने बताया कि पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में संबंधित वार्ड सदस्य के साथ घर घर घूमकर योग्य लाभार्थी का चयन किया जा रहा है. मंशा है कि एक भी योग्य लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित नहीं रह जाए. मुखिया श्री सिंह ने बताया कि सर्वे कार्य अंतिम चरण में है. सभी वार्ड सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने वार्ड में पैनी नजर से योग्य लाभार्थी का चयन करने में सर्वे टीम का सहयोग करें. मौके पर पीआरएस मिथिलेश कुमार सिंह, वार्ड सदस्य मो रज्जाक, बिरेंद्र सिंह, अमोद सिंह, हरिओम पासवान, सीताराम सिंह, दिलीप कुमार सिंह समेत दर्जनों लाभार्थी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें