शेखपुरा व रघुनाथपुर उत्तर में उप स्वास्थ्य केंद्र का हुआ उद्घाटन
मंगलवार को प्रखंड के शेखपुरा व रघुनाथपुर उत्तर उपस्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गगन राज, प्रखंड लेखपाल व वहां पदस्थापित एएनएम उपस्थित रहे.
भरगामा. मंगलवार को प्रखंड के शेखपुरा व रघुनाथपुर उत्तर उपस्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गगन राज, प्रखंड लेखपाल व वहां पदस्थापित एएनएम उपस्थित रहे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उपस्वास्थ्य केंद्र खुलने से अब गांव के लोगों को सामान्य इलाज व प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के लिए प्रखंड मुख्यालय तक बार-बार नहीं जाना पड़ेगा. गर्भवती महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि यहां नियमित रूप से टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच, परिवार नियोजन संबंधी परामर्श, सामान्य बीमारियों का उपचार व औषधि वितरण जैसी सेवाएं दी जायेगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मी समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाएंगे ताकि ग्रामीणों को समय पर इलाज व परामर्श मिल सके. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पूर्व में ही निर्देश दिया था कि प्रखंड के जितने भी उपस्वास्थ्य केंद्र निष्क्रिय या बंद पड़े हैं उन्हें शीघ्र कार्यान्वित किया जाय. इसी कड़ी में शेखपुरा व रघुनाथपुर उत्तर के उपस्वास्थ्य केंद्र आज से पूरी तरह कार्यशील हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
