विशेष कक्षा की 40 छात्राओं ने किया नाम रोशन

करियर काउंसेलिंग एवं दीक्षांत समारोह संपन्न

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 16, 2025 7:01 PM

छात्राओं ने लिया संकल्प कहा, इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप टेन में दर्ज करेंगे नाम, बढ़ायेंगे जिले का मान

:31-प्रतिनिधि, अररिया प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, अररिया में 16 दिसंबर 2024 से 11 फरवरी 2025 तक माध्यमिक परीक्षा 2025 के लिए संचालित विशेष कक्षा की सभी 40 छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है. इनमें 31 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी व 9 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी में सफलता अर्जित की है. यह शत-प्रतिशत सफलता विशेष शिक्षण व्यवस्था व शिक्षकों के समर्पण का प्रतिफल है. इस उपलब्धि को चिह्नित करते हुये दिनांक 16 अप्रैल 2025 को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार विद्यालय में छात्राओं के लिए करियर काउंसेलिंग सह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. समारोह में सफल छात्राओं को मेडल व सम्मान पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया. छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह संकल्प लिया कि वे आगामी 2027 की इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव और बढ़ायेंगी. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. योगेश झा, विशेष कक्षा के शिक्षक निरंजन कुमार, नरसिंह नाथ मंडल, विवेक कुमार, दानिश राजा, मुशीर आलम, जय नाथ झा, शशि भूषण, दरिश राजा, साएम कैसर सहित अनेकों अभिभावक व सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं.——–

मुख्य पार्षद ने किया सड़क का शिलान्यास

32- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 स्थित मनोज स्वर्णकार के घर से महावीर साह के घर तक 10 लाख 87 हज़ार रुपये की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी ने किया. इस मौके पर नप के नप की सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो इस्लाम, मनोज सिंह, पार्षद सरिता गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया गुप्ता, राज देव साह, पप्पू साह, गोपाल साह, मीरा देवी, गीता देवी, पंडित संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे. इस मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि करीब 10 लाख 87 हजार 7 सौ रुपये की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य आगामी तीन माह तक पूरा कर लिया जायेगा. कहा कि सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से वार्ड वासियों को जल निकासी के साथ-साथ आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. इससे पूर्व पार्षद सरिता गुप्ता व पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की वर्षो पुरानी मांग आज पूरी हो गयी है. उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान सड़क पर जलजमाव की समस्या स्वतः समाप्त हो जायेगी. लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से भी निदान मिल सकेगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है