मांग पूरी नहीं होने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन
शिक्षक का तबादला करो, न्याय करो
भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के एक विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ अभद्र टिप्पणी किये जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. घटना के उजागर होने के बाद से ही ग्रामीणों व छात्रों में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण व छात्र-छात्राएं विद्यालय में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने तीन सूत्रीय मांगों का लिखित ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य मो आबिद हुसैन को सौंपा. तीन सूत्री मांग में छात्रा से अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक का अविलंब तबादला, विद्यालय के तीन अन्य स्थानीय शिक्षकों का भी स्थानांतरण, पिछले तीन वर्षों में विद्यालय विकास कोष का पारदर्शी लेखा-जोखा शामिल हैं. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक संबंधित शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उग्र छात्रों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में शिक्षण वातावरण लगातार बिगड़ता जा रहा है व शिक्षकों की मनमानी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है. हालांकि शिक्षक अजय कुमार सिंह पर निलंबन की कार्रवाई नहीं की गयी. इसी निर्णय से नाराज ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं ने बुधवार को भी हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया व तबादला करो, न्याय करो जैसे नारे लगाया गया. मौके पर एसडीएम रंजीत कुमार, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, बीडीओ शशिभूषण सुमन, अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए जाम व प्रदर्शन को बंद कराया. इधर एसडीएम रंजीत कुमार ने ग्रामीणों को पांच शिष्टमंडल को गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय आकर मामले पर बात करने का आग्रह किया. चार घंटे के प्रदर्शन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
