भूमि विवाद में छात्र को ट्रेन से फेंका, मौत
परिजन ने थाना में दिया आवेदन
प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पलासी नहर के समीप बुधवार दोपहर भूमि विवाद को लेकर एक 14 वर्षीय छात्र काे ट्रेन से फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने घर लाया और नरपतगंज थाना में हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. मृतक छात्र खैरा पंचायत के वार्ड 16 निवासी 14 वर्षीय शिवम कुमार पिता संतोष बहरदार है. जो मध्य विद्यालय देवीगंज के कक्षा 07 का छात्र है. परिजन ने बताया कि छात्र को पड़ोस के ही दो युवक मणिकांत कुमार व रमन कुमार ने भूमि विवाद को लेकर घर से बुलाकर स्टेशन ले गया. जहां से फारबिसगंज ले जाने की बात कहते हुए छात्र को अपने साथ सहरसा फारबिसगंज वाली ट्रेन पर चढ़ा दिया. कुछ देर बाद जब ट्रेन पलासी नहर के समीप पहुंची तो दोनों युवक ने शिवम कुमार को चलती ट्रेन से फेंक दिया. इसके बाद शिवम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने जानकारी दी. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव घटनास्थल पर पड़ा था. इसके बाद पहचान करते हुए अपने घर लाया गया. हालांकि परिजन ने इस मामले में रेलवे विभाग के अधिकारी को मौखिक जानकारी दी है. हालांकि इस मामले में रेलवे विभाग ने शव को कब्जे में नहीं लिया या फिर पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. वहीं इस संदर्भ में रेलवे विभाग के अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गयी. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. बुधवार देर रात तक छात्र का शव मृतक के घर पर था. वहीं परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने व प्राथमिकी दर्ज की मांग कर रहे थे. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि घटनास्थल रेलवे क्षेत्र अंतर्गत आता है. परिजनों को संबंधित रेलवे थाना में आवेदन देने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
