तेज हवा ने बढ़ायी ठंड, लोग घरों में दुबकने को मजबूर

बढ़ती ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 20, 2025 11:11 PM

कुर्साकांटा. तीन दिनों से बह रही तेज हवा से कनकनी वाली ठंड में इजाफा हो गया है. इससे आमजन अपने अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गये है. इधर बढ़ती ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सबसे अधिक परेशानी वृद्धजनों व छोटे-छोटे बच्चों को हो रही है. बढ़ते ठंड को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की मांग भी तेज होने लगी है. स्थानीय प्रणव गुप्ता, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया मो मुश्ताक अली, संतोष साह,रामकुमार गुप्ता, प्रेमप्रकाश सिंह, श्रवण कुमार सिंह, गुलाब सिंह, मो जमीलुर्रहमान, अभय दुग्गड़, बिनोद यादव, बंदे लाल साह, बिनोद सागर समेत दर्जनों लोगों ने डीएम से प्रखंड क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की मांग की है.

कहते हैं सीओ

सीओ आलोक कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों को चिह्नित कर लिया गया है. शीघ्र ही सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है