एकजुट होकर संगठन को करें मजबूत

युवा जदयू ने की प्रखंड स्तरीय बैठक

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 25, 2025 7:59 PM

फारबिसगंज. युवा जदयू का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार दास की अध्यक्षता व जिला महासचिव मो निजाम पप्पू के संचालन में रामपुर ओवरब्रिज के समीप की गयी. बैठक में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार राय, जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र राय सहित अन्य ने उपस्थित हो कर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए एक जुट हो कर काम करें व संगठन को मजबूत करें. लोगो के बीच पहुंच कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में भी लोगों को बतायें. इस मौके पर रामपुर उत्तर के हाफिज जमशेद आलम, आफताब आलम को नशा मुक्ति अभियान के लिए अहम कदम उठाकर युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का अभियान चलाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया. बैठक में मुख्य रूप से युवा जदयू नगर अध्यक्ष डॉ नसीम अंसारी, चंद्रिका प्रसाद राय, कुमुद रंजन, प्रखंड उपाध्यक्ष मो अतीक, अतिकुर रहमान, खुर्शीद आलम, साकिब मो मौसिम, मासूम आलम, जुबेर, नूरसलाम, दानिश,अब्दुल सहित अन्य मौजूद थे. 47

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है