भाजपा सोशल मीडिया व आइटी सेल की बैठक में आगामी रणनीतियों पर चर्चा

प्रखंड क्षेत्र के पोसदाहा विधायक कार्यालय में विधायक जयप्रकाश यादव की अध्यक्षता में सोशल मीडिया व आइटी सेल के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गयी.

By PRAPHULL BHARTI | July 15, 2025 7:30 PM

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के पोसदाहा विधायक कार्यालय में विधायक जयप्रकाश यादव की अध्यक्षता में सोशल मीडिया व आइटी सेल के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गयी. जिला संयोजक नृपेन कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया आज के समय में एक शक्तिशाली माध्यम है, जिसके द्वारा हम अपने विचारों व संदेशों को लोगों तक पहुंचा सकते हैं. इस बैठक में सोशल मीडिया व आइटी सेल के कार्यों पर चर्चा की गयी. विधायक जयप्रकाश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है. मौके पर आइटी सेल संयोजक संतोष कुमार झा, विधानसभा संयोजक श्याम कुशवाहा, विधानसभा सह संयोजक सुमन कुमार झा, मंजिल मिश्रा, मंडल संयोजक आदर्श पंडित, कौशिक सिंह, मिठ्ठु यादव, विष्णुदेव मेहता, जिला कार्यसमिति सदस्य विरेंद्र कुमार शर्मा, राजेंद्र यादव, दीपक यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है