एसटीएफ ने अपराधी को किया गिरफ्तार

छह वर्ष से फरार था अपराधी

अररिया. पिछले छह वर्षो से फरार पांच व्यक्तियों की हत्या के आरोपित बैरगाछी थाना क्षेत्र के माधोपाड़ा वार्ड संख्या चार निवासी मो नौशाद व आलम को बिहार एसटीएफ के सहयोग से बैरगाछी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल मोस्ट वांटेड अपराधी मो नौशाद व उसके सहयोगी आलम को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी पर बैरगाछी थाना क्षेत्र माधोपाड़ा गांव में वर्ष 2019 में हत्याकांड में प्राथमिक अभियुक्त था, साथ ही बैरगाछी थाना में दर्ज आधा दर्जन से अधिक कांडों में फरार चल रहा था. जिसे बिहार एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मो नौशाद व आलम का आपराधिक इतिहास रहा है. मो नौशाद के विरुद्ध बैरगाछी थाना में सात आपराधिक मामला दर्ज व आलम पर चार आपराधिक मामला पूर्व से दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MRIGENDRA MANI SINGH

MRIGENDRA MANI SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >