नेपाल से शराब ला रहे ट्रक को एसएसबी ने किया जब्त

जोगबनी आईसीपी पर तैनात 56वीं वाहिनी के एसएसबी जवानों ने नेपाल से ट्रक पर शराब की बोतलें रख कर ला रहे दो आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रक को जब्त किया.

By RAUSHAN BHAGAT | May 24, 2025 11:16 PM

जोगबनी. जोगबनी आईसीपी पर तैनात 56वीं वाहिनी के एसएसबी जवानों ने नेपाल से ट्रक पर शराब की बोतलें रख कर ला रहे दो आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रक को जब्त किया. ट्रक से 10 बोतल मैकडॉवेल शराब बरामद हुई है. ट्रक में सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई पार्टी कमांडर आर कुमार के नेतृत्व में किया गया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नसीम अंसारी व एसके बादशाह के रूप में हुई है. दोनों वर्धमान पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. जब्त ट्रक की रजिस्ट्रेशन संख्या डब्लूबी 41 के 0219 है. एसएसबी ने शराब, ट्रक व दोनों आरोपितों को जोगबनी थाना पुलिस को सौंप दिया है. जोगबनी पुलिस ने थाना कांड संख्या 58/025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है