एसएसबी व एपीएफ ने सीमा पर की गश्ती

ईद व रामनवमी को लेकर बरती जा रही विशेष सतर्कता

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 31, 2025 7:17 PM

-3- प्रतिनिधि, सिकटी भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के नो-मेंस लैंड पर एसएसबी 52वीं बटालियन सी कंपनी सिकटी के इंस्पेक्टर विजय कुमार व सिकटी सुनवर्षी एपीएफ इंस्पेक्टर ब्रज कटेवाल की टीम ने संयुक्त गश्ती कर नो-मेंस लैंड पर स्थित पिलर का अवलोकन किया. यह अभियान भारत-नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 160 से 161 के समीप चलाया गया. इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 52 वीं वाहिनी सिकटी के केलाबारी तक जवानों ने नेपाल एपीएफ के जवानों के साथ मिलकर सीमा पर संयुक्त गश्ती किया. इस संबंध में एसएसबी अधिकारियों ने बताया ईद व रामनवमी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के ले आपसी सहमति बनी. नेपाल के हालात को देखते हुए सीमा पर पूरी तरह से तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है