अब तक 89.92% हो चुका है मतदाता पुनरीक्षण

बीएलओ कर रहे दिन रात मेहनत

By PRAPHULL BHARTI | July 17, 2025 9:05 PM

कुर्साकांटा. विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर पदाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्त कर्मी शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर जद्दोजहद करते दिखें. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान कुशलता पूर्वक शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने, योग्य मतदाता छूटे न, अयोग्य मतदाता मतदाता सूची में रहे न के तर्ज पर कार्य किया जा रहा है. बीडीओ ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्रतिनियुक्त बीएलओ, सहायक बीएलओ सहित बीएलओ पर्यवेक्षक सभी दिन रात मेहनत कर रहे हैं. जिसका परिणाम है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य काफी तेज गति से संचालित किया जा रहा है. वहीं बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य त्रुटि रहित हो इसको लेकर एक बिंदु पर गंभीरता से जांच कर ही रिपोर्ट किया जा रहा है. बीपीआरओ श्री मिश्र ने बताया कि अब तक 89.92 प्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है. निर्धारित समय पर मिले लक्ष्य को पूर्ण कर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है