195.48 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 28, 2025 7:03 PM

अररिया. जोगबनी थाना पुलिस द्वारा गत बुधवार 27 अगस्त को दिवा गश्ती के दौरान तीन लाख रुपये के स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. एसपी अंजनी कुमार ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जोगबनी पुलिस द्वारा संध्या गश्ती के दौरान गश्ती वाहन में मौजूद पुलिस अधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्रतिबंधित स्मैक लेकर बाइक से बथनाहा थाना क्षेत्र से टिकूलिया होते हुए नेपाल जाने वाला है. सूचना पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित छापेमारी दल ने टिकूलिया जाने वाली सड़क पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन जांच के क्रम में बाइक से आ रहे एक व्यक्ति ने वाहन जांच दल को देखकर अपनी बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया. जिसे छापेमारी दल द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया. हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को बथनाहा थाना क्षेत्र के दिपोल वार्ड संख्या 16 निवासी मो जावेद (35) पिता मो इसराजूल बताया. इस दौरान उक्त व्यक्ति के बाइक की तलाशी करने पर 02 प्लास्टिक की प्रतिबंधित पॉलीथिन से कुल 195.48 ग्राम स्मैक जैसा पदार्थ बरामद हुआ. जांच करने के बाद जोगबनी थाना कांड संख्या 95/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति व बरामद स्मैक के फॉरवार्ड व बैकवार्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है. साथ ही गिरफ्तारी के बाद मो जावेद पर अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है. इधर गिरफ्तार स्मैक तस्कर के पास से स्मैक जैसा पदार्थ 195.48 ग्राम, मोबाईल, 01 बाइक संख्या बीआर 38 क्यू 4725 बरामद किया गया है. इस गिरफ्तारी में जोगबनी पुलिस में पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि गोरख कुमार, पुअनि राजाबाबू पासवान सहित सदल-बल शामिल थे. मौके पर जोगबनी थाना के थानाध्यक्ष राजीव आजाद भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है