नेपाल से ड्रग्स खरीदने के उद्देश्य से आया तस्कर जोगबनी सीमा से गिरफ्तार

एसएसबी 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जोगबनी बीओपी के जवानों ने सोमवार को सूचना के आधार पर जोगबनी मुख्य सीमा से एक ड्रग्स तस्कर को नकद रुपये के साथ गिरफ्तार किया.

By PRAPHULL BHARTI | July 8, 2025 7:36 PM

02 लाख 34 हजार रुपये के साथ एसएसबी ने किया गिरफ्तार जोगबनी. एसएसबी 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जोगबनी बीओपी के जवानों ने सोमवार को सूचना के आधार पर जोगबनी मुख्य सीमा से एक ड्रग्स तस्कर को नकद रुपये के साथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई बाह्य सीमा चौकी सी समवाय जोगबनी की बीआइटी टीम ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 180 (पीपी-68) के पास भारत से की है. तस्कर के पास से नेपाली मुद्रा 02 लाख 34 हजार बरामद हुई. तस्कर से पूछताछ में पता चला कि तस्कर नेपाल के धरान से जोगबनी के टिकुलिया बस्ती में मादक पदार्थ खरीदने आ रहा था. उसे बीसीपी गेट जोगबनी पार करते समय पकड़ लिया गया. वहीं आरोपी की पहचान 28 वर्षीय राम राय पिता गुना लाल राय नेपाल के पनबारी वार्ड 05 धरान निवासी के रूप में हुई है. एसएसबी ने आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपित व जब्त राशि को फारबिसगंज कस्टम को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है