ट्रक से कुचलकर छह वर्षीय बच्चे की मौत

गम में बदली शादी समारोह की खुशी

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 18, 2025 6:40 PM

आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम प्रतिनिधि, जोकीहाट अररिया-बहादुरगंज हाइवे 327 ई भट्ठा चौक जहानपुर के निकट गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने एक बालक को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही बालक की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने सड़क पर उतरकर जाम कर दिया. जोकीहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर यातायात चालू कराया. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मृतक बालक की पहचान सुमन कुमार, उम्र 6 वर्ष, पिता अशोक कुमार गोसाईं, ग्राम मालछड़ी, पंचायत हरदार, थाना जोकीहाट, जिला अररिया के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि बालक निकट के साहपुर गांव में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहा था. सड़क पार करते समय बहादुरगंज की ओर से अररिया की ओर जा रहा ट्रक ने बालक को ठोकर मार दी. जिससे बालक की मौत हो गयी. पिता अशोक गोसाईं व परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है. परिजनों ने बताया कि साहपुर गांव में गिरजानंद मंडल की बेटी की शादी में बालक जा रहा था. परिजन सड़क पार कर रहे थे. इसी बीच बालक ट्रक की चपेट में आ गया. बालक की मौत से शादी समारोह की खुशी गम में बदल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है