छह छात्र-छात्राओं का रेड रन मैराथन में चयन

रेड रन मैराथन में पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रों की शानदार उपलब्धि

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 25, 2025 8:01 PM

अररिया. एसपीएनआरईसी अररिया में आयोजित जिलास्तरीय रेड रन मैराथन में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अररिया के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान को गौरवान्वित किया है. छात्राओं की श्रेणी में पहला स्थान किरण कुमारी ने प्राप्त किया. वहीं चौथे स्थान पर ब्यूटी कुमारी व पाचवें स्थान पर स्वाति कुमारी ने भी अररिया पॉलिटेक्निक कॉलेज से अपना जगह बनायी हैं. इस प्रकार छात्राओं की शीर्ष 05 सूची में तीन स्थान पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने हासिल किये. वहीं छात्रों की श्रेणी में पहला स्थान कॉलेज के अंकित कुमार ने प्राप्त किया. चौथे स्थान पर ऋषभ कुमार व पंचम स्थान पर मनीष कुमार अररिया पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने जगह बनायी. इस प्रकार छात्रों की शीर्ष 05 सूची में तीन स्थान अररिया पॉलीटेक्निक की छात्रों ने हासिल किये. प्रतियोगिता के बाद कॉलेज लौटने पर प्राचार्य प्रभारी ई अभिजीत कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी. साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी. उन्हें राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रो पूजा भारती रही. जिन्होंने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. पूजा भारती ने बताया कि यह प्रतियोगिता एड्स का ज्ञान, बचाये जान थीम के साथ आयोजित की गयी. अररिया पॉलीटेक्निक के छात्रों ने इस अवसर पर खेल भावना के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता का भी संदेश दिया. विजेता छात्र-छात्राएं अब राज्यस्तरीय रेड रन मैराथन में भाग लेंगे व जिले के साथ-साथ अपने संस्थान का भी नाम रोशन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है