भारत नेपाल सीमा पर स्थिति हो रही सामान्य

सेना ने जल्द ही स्थिति को नियंत्रण में ले लिया

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 20, 2025 8:40 PM

कुर्साकांटा. पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में गत दिनों सरकार के विरुद्ध जब आंदोलनकारियों के उग्र आंदोलन ने नेपाल की सरकारी संस्था समेत अन्य क्षेत्रों में भी काफी क्षति पहुंचायी. हालांकि राजनीतिक सूझबूझ के साथ आंदोलन पर वहां की सरकार, सेना ने जल्दी ही स्थिति को नियंत्रण में लिया. आंदोलन के कारण सुरक्षा व्यवस्था के तहत भारत नेपाल सीमा को बंद कर दिया गया था. लेकिन धीरे-धीरे सीमा पर स्थिति सामान्य होने लगी है. भारत नेपाल सीमा मेघा सीमा पर ड्यूटी पर तैनात एसएसबी 52 वीं बीओपी कुआड़ी के एएसआई हरमीत सिंह ने बताया कि आवागमन बहाल हो गया है. नेपाल सीमा चौकी पर भी नेपाल प्रहरी अपनी ड्यूटी पर वापस लौट आये हैं. धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रही है. एएसआई श्री सिंह ने बताया कि भारत नेपाल के साथ बेटी रोटी का रिश्ता होने के कारण आवश्यक व जरूरी सामान जिसमें अनुमान खाद्य सामग्री के साथ रोजमर्रा का सामान के साथ अच्छी तरीके से सघन जांच के बाद ही आने-जाने दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है