प्रतिमा विसर्जन के साथ श्री विष्णु यज्ञ का हुआ समापन
गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा
-4- प्रतिनिधि फारबिसगंज
शहर के केसरी टोला में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीते 11 दिनों से अनवरत जारी श्री विष्णु विराट रूप का दर्शन, नवाह संकीर्तन व हवन का भव्य समापन हुआ. इस मौके पर यज्ञस्थल पर स्थापित भगवान विष्णु की विराट प्रतिमा के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया गया. सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना की. गाजे-बाजे के साथ निकली विसर्जन शोभायात्रा यज्ञस्थल से प्रारंभ हो दीनदयाल चौक, एसके रोड़, छुआपट्टी, धर्मशाला चौक, सदर रोड़,पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए सुल्तान पोखर पर पहुंचकर सभी प्रतिमाओं का जलप्रवाह किया. विसर्जन शोभायात्रा में शामिल भक्तों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया. शोभायात्रा के दौरान शहर के कई स्थानों पर पुष्पवर्षा भी की गयी. विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया.———-
हनुमान जयंती की तैयारी जोरों पर
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा को लेकर तैयारी जोरों पर है. मालूम हो कि हनुमान जयंती पर जहां कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय में 12 अप्रैल को व कुआड़ी बाजार में 13 अप्रैल को शोभायात्रा की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. शोभायात्रा को लेकर आयोजक समिति समेत युवाओं में हर्ष व्याप्त है. आयोजक समिति ने बताया कि शोभा यात्रा जारी निर्देश का पालन करते हुए निर्देशित मार्ग से ही शोभायात्रा निकाली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
