दुकान मालिक ने होमियोपैथी डॉक्टर के साथ की बदसलूकी

पुलिस व डीजीपी से लगायी न्याय की गुहार

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 30, 2025 9:00 PM

:31- प्रतिनिधि, अररिया बनगामा निवासी डॉ अब्दुल गफ्फार ने डीजीपी व मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने पत्र में कहा है कि विगत 30 दिसंबर 2018 से अताउर्रहमान कॉम्प्लेक्स स्थित लिए दुकान व रूम में अपना पैथोलॉजी है. साथ ही होम्योपैथिक प्रैक्टिस करते हैं. रूम मालिक व उसके पुत्र ने स्टांप एग्रीमेंट भी बनाया है. लेकिन रूम मालिक व उसके पुत्र ने फरवरी माह से पूर्व दुकान से सारा सामान निकालकर बिना बताये रूम में ताला जड़ दिया. इसकी जानकारी जब नगर थाना में दी गयी तो पुलिस ने प्राथमिकी कांड संख्या 154/25 दर्ज की है. पीड़ित ने कहा है कि मकान मालिक व उनके पुत्र सहित उनके सहयोगी ने गेट तोड़कर सीबीसी मशीन, बायोकेमिस्ट्री मशीन सहित एग्रीमेंट पेपर व नकद दो लाख रुपये निकाल लिया. आवेदन देने के बाद भी नगर थाना पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर रही है, न उनका सामान व रुपये दिलाया गया है. इस वजह से पीड़ित ने बताया कि परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गयी है. जिसमें पत्र भेजकर मुख्यमंत्री व डीजीपी से मदद की गुहार लगायी गयी है. मामले में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जांच चल रही है. पुष्टि होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है