बटराहा में शिव चर्चा का आयोजन

भजन-कीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल

By PRAPHULL BHARTI | October 13, 2025 7:11 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल के निवास बटराहा में सोमवार को आध्यात्मिक कार्यक्रम शिव चर्चा का आयोजन किया गया. शिव चर्चा में मौजूद शिव शिष्य रामकुमार गुप्ता ने बताया कि शिव वहीं हैं जो अमंगल को मंगल कर दें, अशुभ को भी शुभ में परिवर्तित कर दें, जो बीमार को भी स्वस्थ कर दें. शिव का नाम लेने मात्र से मानव का कल्याण हो जाता है. इधर आध्यात्मिक कार्यक्रम में आए शिव शिष्यों के संबोधन के साथ भक्ति संगीत का तारतम्य ने भक्तजनों को भक्ति सागर में डुबकी लगाने को मजबूर कर दिया. आपदा प्रबंधन मंत्री ने बताया कि आध्यात्मिक कार्यक्रम से आत्मीय सुकून मिलता है. इससे जहां अंतर्मन तृप्त होता है तो जीवन को समझने का ज्ञान प्राप्त होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है