इंद्रानगर में धूमधाम से मनायी गयी शीतला पूजा

बासी खाना का लगाया जाता है भोग

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 5, 2025 7:01 PM

-3-प्रतिनिधि, जोगबनी जोगबनी के वार्ड संख्या नौ वर्तमान चार स्थित इंदिरानगर में शनिवार को धूमधाम से मां शीतला की पूजा-अर्चना की गयी. शीतला पूजा आयोजक समिति के रंजन भट्टाचार्य व निर्मल घोष ने बताया की यह 49 वर्ष पूर्व हमलोगों ने यहां मां शीतला की पूजा की शुरुआत की थी. तभी से हर वर्ष चैत्र शुक्ल में हमारे द्वारा शीतला मां की पूजा-अर्चना बड़े ही धूमधाम से की जाती है. मां शीतला की पूजा कर रहे पुरोहित ने बताया की शीतला अष्टमी के दिन बासी ठंडा खाना ही माता को भोग लगाया जाता है. यही बासी भोजन प्रसाद के रूप में खाया जाता है. यही नैवेद्य के रूप में समर्पित सभी भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है. ऋतु परिवर्तन होने के साथ ही मौसम में कई प्रकार के बदलाव लाती है व इन बदलावों से बचने के लिए साफ सफाई का पूर्ण ध्यान रखना होता है. इसी संदर्भ में शीतला माता की पूजा का विधान पूर्णतः महत्वपूर्ण व सामयिक है. मौके पर मीरा पाल, सुशील पाल, भानु, संजय देवनाथ, गौरी भट्टाचार्य, कल्पना पाल आदि सदस्यों व भक्तों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है