पोषण पखवारे का सातवां चरण आरंभ

लोगो को किया जा रहा जागरूक

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 9, 2025 6:54 PM

13- प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड क्षेत्र स्थित 173 आंगनबाडी केंद्रों पर पोषण पखवारो का 7 वां संस्करण शुरू किया गया. यह कार्यक्रम 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक चलेगा. अभियान के मुख्य बिंदुओं में सामुदायिक प्रचार-प्रसार व पोषण प्रबंधन मॉड्यूल पर आधारित रहा. इस दौरान आंगनबाडी केंद्रों पर गोष्ठी का आयोजन कर पोषण संबंधी जानकारी प्रदान की गयी. इस मौके पर प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य तकनीक व परंपरा के समन्वय से बच्चों व महिलाओं में स्वस्थ व पौष्टिक आहार को बढ़ावा देना है. जिले में पोषण की जागरूकता के लिए यह अभियान 22 अप्रैल तक चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक किया जायेगा. कुपोषित बच्चों की जांच कर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जाएगा. इसके अलावा कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को आयरन, कैल्शियम की दवाएं भी वितरित की जायेंगी. महिला पर्यंवेक्षकने बताया कि कार्यक्रम में कुपोषण प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. माताओं को शिशु के जीवन के पहले 1000 दिनों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है