वादों के निबटारे को ले पक्षकारों को भेजें नोटिस

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर डीएलएसए सेक्रेटरी ने की बैठक

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 25, 2025 8:18 PM

अररिया. आगामी 13 सितंबर 2025 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के मद्देनजर सोमवार को व्यवहार न्यायालय अररिया में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय के निर्देश पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की बैठक हुई. यह बैठक एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ में संपन्न हुई. बैठक में परिवहन विभाग (डीटीओ), वन विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, माप-तौल विभाग, खनन विभाग के साथ अन्य विभाग के पदाधिकारियों मौजूद थे. बैठक में अधिकाधिक सुलहनीय वादों के निबटारे के लिए पक्षकारों को त्वरित गति से नोटिस भेजने की बात कही. ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पक्षकार उपस्थित होकर अपने-अपने सुलहनीय मामलों का निबटारा करा सकेंगे. बैठक में परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार, आरओएफ राधेश्याम राय, खनन निरीक्षक (माइनिंग) मो अरमान, मोटरयान निरीक्षक निशांत कुमार, मापतौल विभाग के निरीक्षक संदीप कुमार मंडल, श्रम अधीक्षक अमित कुमार, जेइइ/एस/अररिया (यू) मो शाहनवाज आलम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है