भारत में श्रमिकों के सुनहरे भविष्य की संभावना विषय पर संगोष्ठी आयोजित

श्रमिक शब्द अपने आप में एक व्यापक अर्थ रखता है

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 16, 2025 7:18 PM

-10- प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज अररिया में प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक की अध्यक्षता में भारत में श्रमिकों के सुनहरे भविष्य की संभावनाएं विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक ने कहा कि श्रमिक शब्द अपने आप में एक व्यापक अर्थ रखता है. भारत में श्रमिकों का भविष्य उज्जवल हो सकता है. जिसके लिए सामाजिक सुरक्षा, उचित मजदूरी व भेदभाव के खिलाफ कार्यवाही करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए गणितशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ राजेश मोहन ने कहा कि श्रमिकों की स्थिति अच्छी हो सकती है. इसके लिए सरकार कौशल विकास लचीले कार्य व प्रौद्योगिकी के उचित उपयोग पर ध्यान केंद्रित कर रही है. सभा में फारसी विभाग के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिन्हा, गणितशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ अमरीश कुमार श्रीवास्तव, संस्कृत की सहायक प्राध्यापिका डॉ निरुपमा राय व वाणिज्य विभाग की सहायक अध्यापिका डॉ मोनिका कुमारी ने अपने-अपने वक्तव्य रखें. संगोष्ठी में कनक, रिया, सृष्टि, उमंग, निशा, मनीष, नेहा, माही, भोला, सचिन सहित अन्य छात्र- छात्राओं ने अपने पत्र की प्रस्तुति की. जिन्हें प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर डॉ तंजील अतहर, डॉ ब्रजकिशोर राम, डॉ फैयाज आलम, डॉ सुलोचना कुमारी, राजेश कुमार, डॉ हामिद रेजा अख्तर, डॉ नोमान हैदर, डॉ मो शफीक सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है