जोगबनी सीमा पर बढ़ी सुरक्षा कर्मियों की चौकसी
स्थानीय लोगों को संदिग्धों के बारे में जागरूक किया
जोगबनी. भारत नेपाल सीमा से सटे सीमावर्ती शहर जोगबनी के विभिन्न स्थानों पर 56वीं वाहिनी एसएसबी जवानों व पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. समस्त बाह्य सीमा चौकी में सूचना के आधार पर तीन संदिग्ध व्यक्ति के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की सूचना पर सीमा पर तैनात एजेंसियां काफी सर्तक है. एसएसबी व पुलिस द्वारा लगातार सीमाई इलाकों में गश्ती की जा रही है. एसएसबी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तीन पाकिस्तानी संदिग्ध हसनैन अली, आदिल हुसैन , मोहम्मद उस्मान को नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश करने के संदर्भ में मिली खुफिया जानकारी के मद्देनजर आंतरिक सुरक्षा को देखते हुये वाहिनी मुख्यालय व सभी समवाय के कार्यक्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल व बिहार पुलिस व श्वान दस्ता टीम के साथ मिलकर बाजार व सीमा क्षेत्र में संयुक्त गश्त/ सघन जा किया जा रहा है. गश्त के दौरान स्थानीय लोगों को संदिग्धों के बारे में जागरूक किया गया, तस्वीरें सांझा की गई व सतर्कता बरतने की सलाह दी. ग्रामीणों से यह भी अनुरोध किया गया कि कोई भी अंजान व्यक्ति सीमा पर या बाजार व गांव में दिखता है तो इसकी सूचना तुरंत एसएसबी या पुलिस को दें ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके. साथ हीं आवागमन के मुख्य रास्तों दुकानों व आसपास के इलाके में उक्त संदिग्धों के पोस्टर भी चिपकाये गये. इस संयुक्त गश्त में एसएसबी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य बल कार्मिक व बिहार पुलिस के अधिकारी व अन्य जवान शामिल रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
