सेक्टर मजिस्ट्रेट ने किया बूथों का भौतिक सत्यापन

दिव्यांगज व वृद्ध मतदाताओं को नहीं होगी परेशानी

By PRAPHULL BHARTI | September 10, 2025 7:20 PM

भरगामा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज कर दी गयी है. चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को भरगामा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन सेक्टर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया गया. इस दौरान उत्क्रमित मवि महथावा, दरबारी राय उच्च विद्यालय महथावा व राजकीय मध्य विद्यालय महथावा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. भौतिक सत्यापन कार्य सेक्टर मजिस्ट्रेट चंदन कुमार, ओमप्रकाश पंडित व रजनीश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न कराया गया. सत्यापन के क्रम में मतदान केंद्रों की चहारदिवारी, पेयजल की व्यवस्था, दिव्यांगज व वृद्ध मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था, शौचालय, बिजली आपूर्ति, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का आकलन किया गया. अधिकारियों ने कई जगह आवश्यक सुधार व व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये.बीडीओ शशिभूषण सुमन ने कहा चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सभी बूथों को सुलभ, सुरक्षित व सुविधा युक्त बनाने पर बल दिया जा रहा है. ताकि मतदान दिवस पर मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य व संबंधित कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है