सचिव ने पालना घर का किया निरीक्षण

व्यवस्था देख संतुष्ट दिखीं सचिव

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:47 PM

अररिया. महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक वंदना प्रेयशी ने बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिये संचालित पालनाघर व वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने जिला हब डीएचडब्ल्यूई का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी इनायत खान, डीपीओ आईसीडीएस मंजुला व्यास, जिला मिशन समन्वयक सोहेब रूमी, लैगिंग विशेषज्ञ अनुज रंजन सहित वन स्टॉप सेंटर व आईसीडीएस कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे. निरीक्षण के नतीजों पर संतोष व्यक्त करते हुए महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक वंदना प्रेयशी ने बताया कि पालनाघर का संचालन कामकाजी महिलाओं के बच्चों को कामकाजी घंटा के दौरान उचित देखरेख व संरक्षण में रखे जाने के उद्देश्य से संचालित किया जाता है. पालनाघर में बच्चों की जरूरत व पसंद को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी इंतजाम किये जाने की जानकारी उन्होंने दी. बताया कि वर्तमान में पालनाघर में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 02 की सहायिक बबिता देवी व रीता देवी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version