ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत

परिजनों में मचा कोहराम

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 5, 2025 8:40 PM

कुर्साकांटा प्रखंड के बखरी निवासी थे कुमोद झा अररिया. अररिया-फारबिसगंज मार्ग पर एनएच -27 गोढ़ी चौक के समीप रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार कुमोद कुमार झा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ट्रक चालक व स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान कुर्साकांटा प्रखंड के बखरी वार्ड संख्या 12 निवासी कुमोद कुमार झा के रूप में हुई. हादसे की सूचना मिलते ही यातायात थाना की पुलिस मौके पर पहुंची व मृतक के परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया. यातायात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि कुमोद धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे व नियमित रूप से धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेते थे. वह गायत्री किताबें भी लिखते थे. दुर्गा पूजा के अष्टमी के अवसर पर वे अररिया शहर के शिवपुरी में अपनी बहन के घर रुके थे, जहां से वे दिव्या ज्योति जागृति संस्थान में भजन-कीर्तन के लिए जाया करते थे. रविवार को वे अपनी बहन के घर से बखरी स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी गोढ़ी चौक के पास यह हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच -27 पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं. वहीं घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है व पूरे गांव में शोक की लहर है. मृतक के पुत्र अभिनव कुमार ने यातायात थाना में ट्रक चालक पर पर लापरवाही व तेज रफ्तार ट्रक चलाते हुए उने पिता को रौंद दिने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. यातायात थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया जिससे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है